पृष्ठ

बुधवार, 2 जुलाई 2025

विचार और वार्तालाप

व्यक्तियों द्वारा अच्छे विचारों का प्रेषण समाजहित के लिए आवश्यक है। सुधीजन इसे समझते हैं और ऐसा करते भी हैं, लेकिन विचारों से भी अधिक महत्वपूर्ण है उन्हें लेकर किया जाने वाला रचनात्मक वार्तालाप। वार्तालाप ही विचारों के सम्प्रेषण का प्रभावी माध्यम है, पर यह दुष्कर भी है। अधिकतर लोग निश्चित विचारों का उपयोग अपने जीवन की परिस्थितियों से समझौते, अवसरों को भुनाने, महत्वाकांक्षाओं के पोषण या अहं की पुष्टि के लिए करते हैं। ऐसे विचारों पर विश्लेषण या टीका-टिप्पणी उन्हें स्वीकार नहीं होती।

नीरज कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें