पृष्ठ

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

आइडीआलजी बनाम विचारधारा

सामान्यतः आंग्लभाषा के शब्द आइडीआलजी के लिए हिन्दी में विचारधारा शब्द का प्रयोग किया जाता है. यह नितांत अनुचित है. विचारधारा विचारों का मुक्त प्रवाह है जो भारतीय परम्परा में देखी जा सकती है. आइडीआलजी की अवधारणा के प्रभाव के आधार पर इस शब्द का अनुवाद विचार-भंवर या वैचारिकी-पिंजर हो सकता है, अन्य कदापि नहीं. वास्तव में आइडीआलजी बुद्धि-विरोध की योजना है. यह कुत्सित प्रवृत्ति का विन्यास है जिसका उद्देश्य निष्ठावान और परिश्रमी जनों का दोहन है. इसकी प्रकृति संक्रामक और आनुवंशिक होती है. यह जनमानस के दुर्बल अंशों को लक्ष्य बनाकर उसके सोच को अधीन कर लेती है. यह लोगों के सम्मुख एक लुभावन गल्प प्रस्तुत करती है जिसमें उन्हें अपना उद्धार दिखता है. गल्पों में से कुछ मृत्यु से पूर्व की और कुछ उसके बाद की स्थिति से सम्बंधित होते हैं. जॉर्ज ओरवेल की पुस्तिका इस मानवीय त्रासदी का सटीक चित्रण है. यह विचारवान व्यक्तियों का दायित्व है कि वह भिन्न आइडीआलजी के भंवरजाल को तोड़े. जैसे वायरस को मात्र विज्ञान के बल पर लड़ा जा सकता है वैसे ही विचारधारा का प्रतिकार मात्र वैज्ञानिक सोच के आधार पर किया जा सकता है. यहाँ इस तथ्य को रखना समीचीन है कि विज्ञान के लिए सबसे चुनौती अज्ञान नहीं वरन छद्मविज्ञान है.

नीरज कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें