पृष्ठ

शनिवार, 15 जनवरी 2022

साधारण आदमी की बात

झूठ को जगह मिली,
तो दबे सच भी निकल ही आए।
छोटे-छोटे बातें करने लगे,
तो बड़े भी शामिल होने आ ही गए।
होगी हर बात अब,
चाहे तुम कहो उसे पोस्टट्रुथ ।
नादान नहीं है कोई,
तुम्हें समझना है 'नादानी' का ट्रुथ ।

नीरज कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें