मित्र नहीं कहूंगा
मेरे एक परिचित हैं
मिलने पर बताया कि
उन्होंने कार खरीद ली है और
यह उनके जीवन की उपलब्धि है
मुझे उपलब्धि वाली बात
थोड़ी नहीं
पूरी की पूरी अटपटी लगी
मेरी शिक्षा और संस्कार के अनुसार
घर या कार
या ऐसी ही किसी भौतिक वस्तु का क्रय करना
उपलब्धि की श्रेणी में तो कतई नहीं आता है
उपलब्धि का पैमाना
उपभोग की सामग्रियां जुटाना है
यह समझ
मुझे अपनी तमाम वंचनाओं के बावजूद
बेढंगी लगती है
हँसना चाहता हूँ
लेकिन ऐसी उपलब्धियों की खोज में
उन्मत्त भारी भीड़ को देखकर
खामोश रह जाता हूँ
- नीरज कुमार झा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें