पृष्ठ

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

चित्रण है

नाम, अर्थ, और मूल्य,
जो हमने नियत किए हैं,
और जो सीखे हैं,
वही असीम सागर में
जीवन की नाव है ।
ज्ञान-इंद्रियाँ जुटाती है रंगें,
मस्तिष्क उकेरता है तस्वीरें,
तस्वीरें दिखाती हैं प्रसंग;
अस्तित्व-बोध चित्रण है,
गोचर मात्र चित्रित है।
प्रतिबिंब है,
रंगें हैं,
चित्रण है,
चित्रण जीवन है,
चित्रण अभिकरण है ।

नीरज कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें