नीरज कुमार झा
शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025
मध्यवर्ग
अर्थव्यवस्था द्वारा प्रत्यक्षतः पोषित वृत्तिक वर्ग मध्यवर्ग का गत्यात्मक अंग है तथा मध्यवर्ग के विस्तार में योगदान देने वाला एक उपवर्ग भी है। यह एक खुला वर्ग है, जिसके विस्तार के साथ देश के विकास में प्रत्यक्ष योगदान देने वाले वृत्तिक रूप में अल्प-आय वर्ग, कृषि तथा पारंपरिक वाणिज्य में कार्यरत लोगों का भी इसमें समावेश होता है। यह वर्ग देश और समाज की उन्नति का कारक भी है और उसका परिणाम भी। यही वर्ग वंचित वर्गों की सहायता हेतु वित्त उपलब्ध कराता है तथा पूँजीपति वर्ग के उपक्रमों के लिए मेधा और कौशल प्रदान करता है। इस वर्ग के जीवन की सुगमता विकास को पोषित और गति प्रदान करती है।
नीरज कुमार झा
नीरज कुमार झा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें