पृष्ठ

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

समय की सीख

इस समय की सबसे बड़ी सीख यह है कि
सच कोई चीज नहीं है,
जो हमें मुहैया करायी जाती है।
पहले भी ऐसा नहीं था,
लेकिन अधिकतर को यह पता नहीं था।
समय इस समझ  की  है कि 
सच प्रयास है, परिपक्वता है,
और सबसे ऊपर यह संवेदना है।

नीरज कुमार झा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें