Niraj Kumar Jha
सोमवार, 30 दिसंबर 2024
Restoring Education to Students
Coaching institutions and online tutorials effectively capture most of students' learning hours and ambience, taking over the time that should have been spent at educational institutions. The mechanised training prepares them for competitive examinations but leaves them by the very nature of their job as lesser beings as members of humanity and the citizenry. The whole phenomenon needs a philosophical rethink and a human makeover.
Niraj Kumar Jha
Niraj Kumar Jha
लेबल :
Coaching,
Education,
Niraj Kumar Jha
परख
बुद्धि ही है किसी की
जहाँ ठहर जाता है
लोगों का बोध
कल्पना ही है किसी की
जो करता है
लोगों की कल्पनाओं पर राज
लोग बताते हैं
मिट्टी, पानी और हवा का
अच्छा या बुरा होना
जिनकी वजह से वे हैं
अधिकतर नहीं परख पाते उन्हें
जो उनकी वजह से हैं
नीरज कुमार झा
लोगों का बोध
कल्पना ही है किसी की
जो करता है
लोगों की कल्पनाओं पर राज
लोग बताते हैं
मिट्टी, पानी और हवा का
अच्छा या बुरा होना
जिनकी वजह से वे हैं
अधिकतर नहीं परख पाते उन्हें
जो उनकी वजह से हैं
नीरज कुमार झा
रविवार, 29 दिसंबर 2024
Globalisation
Global economies are turning protectionist, remarkably including the most powerful economies. There is no longer any serious concern for fair games in international economic transactions.
This is a reversal from the earlier global concern and efforts to regulate international economic affairs. This was happening amidst globalisation. Now, there is open resistance to globalisation everywhere. Nations have moved to homeland economics and strategic economic manoeuvres.
This is a reversal from the earlier global concern and efforts to regulate international economic affairs. This was happening amidst globalisation. Now, there is open resistance to globalisation everywhere. Nations have moved to homeland economics and strategic economic manoeuvres.
Ironically, this deglobalisation is taking place when the world has shrunk greatly in terms of time distances. Rapid means of transportation have done this and more crucially the means for real-time communication allow one to be in live contact with others anytime and anywhere. At the same time, the world faces many crises and issues, which only a united humanity can tackle. In fact, there is no escape from globalisation and its systematisation.
What is the catch? In fact, the very resistance to globalization betrays its immense pressure. It is not only unavoidable but also very much needed to handle crises like climate change, geopolitical conflicts, displacements, AI and internet-generated challenges to law and order and others, The problem with globalisation is that it requires a system of fairness which does not suit the privilegentsia, which flourish on divisions and barriers.
Nonetheless, the takeaway is that globalisation is unavoidable, and smart nations will prepare for it by making their economies innovative, efficient, and cost-effective. The citizenry should also understand that their well-being depends on their competitiveness in the global order or disorder, i.e. how they see the world today.
Niraj Kumar Jha
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
The Path to Progress
Civilizational values are the prime determiner of progress; the more relevant fact is that they are not static. Civilizations change and may change fast in their approach to life. They evolve around or are influenced by powerful ideas and ideologies. Depending on what they value, they may even devolve or remain static.
This is why some civilizations surge ahead and prevail over others; some lag and get dictated by others.
A nation, the prime agency of human beings in the present age, must invest in and unobstruct the free play of ideas. Otherwise, intended progress hardly happens and if it does, it soon loses its steam.
Niraj Kumar Jha
This is why some civilizations surge ahead and prevail over others; some lag and get dictated by others.
A nation, the prime agency of human beings in the present age, must invest in and unobstruct the free play of ideas. Otherwise, intended progress hardly happens and if it does, it soon loses its steam.
Niraj Kumar Jha
मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
दर्शन नहीं रहे रहस्यों की भूल भुलैया
दर्शन नहीं हो रहस्यों की भूल भुलैया
न हो महानता का मंत्र
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्
नीरज कुमार झा
न ही हो यह पारलौकिकता का यंत्र
और न ही उद्धार का महासूत्र
हो यह जीवन की समझ
हो यह कष्टों से त्राण का उपक्रम
बने यह अभय का विधान
दे यह स्थिरता और निश्चितता का तंत्र
ध्यान में चराचर की मर्यादा रहे
ध्येय प्राणिमात्र की गरिमा का प्रतिष्ठापन हो
संवेदना इसकी श्वास हो
प्रेम बने इसका स्पंदन
दर्शन को जमीन से जोड़ना होगा
जीवन की पीड़ाओं, आशाओं, आकांक्षाओं को इसे सुनना होगा
दार्शनिकों को अंतर की उलझनों से
बाहर की बनावटों से निकलना होगा
दर्शन नहीं हो सकता यान के वातायन से आपदाग्रस्तों का निरीक्षण
न ही हो सकता सितारा सरायों में ठहर कर लोकाचार का पर्यवेक्षण
इसे घुटन को महसूसना होगा
जीवन के संघर्षों का भागीदार इसे बनना पड़ेगा
यह खिलखिलाते फूलों को सहेजे
सराहना करे झुलसे चेहरों पर लोटती हँसी की भी
करे सबको स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग
सुनिश्चित करे सर्वसुलभ सुगंध की वाटिकाएँ व सौन्दर्य के विहार
मंत्र एक पुराना है
इसे जीवन में लाना होगा
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाःसर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्
नीरज कुमार झा
सोमवार, 2 दिसंबर 2024
दर्शन की परख
मैं प्रस्तुत बीजलेख में दर्शन को इस तरह परिभाषित करता हूँ : दर्शन होने के अर्थ और उद्देश्य को नियत करने हेतु व्यवस्थित विचार है।
दर्शन का प्रभाव सकारात्मकअथवा नकारात्मक हो सकता है, या इसका कोई प्रभाव नहीं हो सकता है। यह बीजलेख निष्प्रभावी दर्शन को लेकर नहीं है।दर्शन की प्रकृति जानने हेतु परीक्षण की यह युक्ति अपनायी जा सकती है: यह देखा जाए कि इसकी उत्पति भयजनित है अथवा संभावनालक्षित। दूसरा, यह मानवों को साधन मानता है या साध्य। तीसरा, यह लक्ष्यानुरूप मानवजीवन के संगठन की योजना निरूपित करता है या मानवजीवन को आधारित कर लक्ष्य निर्धारित करता है।
विश्व इतिहास को दृष्टिगत करने पर प्रभावोत्पादकता को लेकर इस परीक्षण की उपादेयता स्पष्ट हो सकती है।
नीरज कुमार झा
रविवार, 1 दिसंबर 2024
दर्शन और समाज
मेरा यह विश्वास समय के साथ दृढ़ होता जा रहा है कि किसी भी सभ्यता अथवा राष्ट्र की स्थिति, उत्कर्ष, अथवा अपकर्ष का प्रधान निर्धारक समुदाय में क्रियाशील विचारधारा होती है। हर समुदाय की एक प्रधान विचारधारा होती है जिसमें परंपरा, आंदोलन अथवा आरोपण का योग होता है।
किसी जनपद की भौतिक परिस्थितियों का प्रभाव वहाँ की विचारधारा पर हो सकता है लेकिन ये विचारधारा के निर्धारक नहीं होते हैं। ऐसे मानव होते हैं जिनकी बौद्धिक क्षमता और ऊर्जा उनके द्वारा लक्षित समुदाय की नियति बदल देती है और जिनका प्रभाव पूरी मानवता अथवा इसके बड़े हिस्से पर पड़ता है।
विचारधारा का प्रधान निर्धारक वास्तव में दर्शन है। इस संदर्भ में दर्शन के वैश्विक इतिहास के अध्ययन की आवश्यकता है, विशेषकर उनसे उत्पन्न प्रणालियों की और उनके प्रभावों और दुष्प्रभावों की।
प्रत्येक समाज को उत्कर्ष हेतु और अपकर्ष से रक्षार्थ दार्शनिकों की आवश्यकता होती है। आज कृत्रिम बुद्धि के दौर में सक्षम प्राकृतिक बुद्धि के पोषण की आवश्यकता और बढ़ गयी है।
दर्शन और दार्शनिकों का पोषण अपने-आप में पर्याप्त नहीं है। समाज को निःशंक दार्शनिकों से कठिन प्रश्न करने चाहिए। यह दार्शनिकों और समाज के हित में है कि लोग अपने अनुभवों के आधार पर दार्शनिकता का गहन परीक्षण करें। उनसे मांग करें कि वे ऐसी बातें भी करें जो व्यावहारिक और बोधगम्य हों ।
नीरज कुमार झा
किसी जनपद की भौतिक परिस्थितियों का प्रभाव वहाँ की विचारधारा पर हो सकता है लेकिन ये विचारधारा के निर्धारक नहीं होते हैं। ऐसे मानव होते हैं जिनकी बौद्धिक क्षमता और ऊर्जा उनके द्वारा लक्षित समुदाय की नियति बदल देती है और जिनका प्रभाव पूरी मानवता अथवा इसके बड़े हिस्से पर पड़ता है।
विचारधारा का प्रधान निर्धारक वास्तव में दर्शन है। इस संदर्भ में दर्शन के वैश्विक इतिहास के अध्ययन की आवश्यकता है, विशेषकर उनसे उत्पन्न प्रणालियों की और उनके प्रभावों और दुष्प्रभावों की।
प्रत्येक समाज को उत्कर्ष हेतु और अपकर्ष से रक्षार्थ दार्शनिकों की आवश्यकता होती है। आज कृत्रिम बुद्धि के दौर में सक्षम प्राकृतिक बुद्धि के पोषण की आवश्यकता और बढ़ गयी है।
दर्शन और दार्शनिकों का पोषण अपने-आप में पर्याप्त नहीं है। समाज को निःशंक दार्शनिकों से कठिन प्रश्न करने चाहिए। यह दार्शनिकों और समाज के हित में है कि लोग अपने अनुभवों के आधार पर दार्शनिकता का गहन परीक्षण करें। उनसे मांग करें कि वे ऐसी बातें भी करें जो व्यावहारिक और बोधगम्य हों ।
नीरज कुमार झा
लेबल :
कृत्रिम बुद्धि,
दर्शन,
नीरज कुमार झा,
विचारधारा,
समाज,
Niraj Kumar Jha
सदस्यता लें
संदेश (Atom)