तुम जीतो
मैं तुम्हारे साथ हूँ
जीत कर नहीं होगी
तुम उन जैसी
यह मुझे पता है
लेकिन जीत से
यदि सिर्फ़ जगहें बदलती हैं
तो फ़िर क्या फ़ायदा
हरा भी दिया तुमने उसे
बना लिया अपना दास
जितना चाहा जैसे चाहा लूटा
या कर खड़ा बाजार में बेच दिया
तो फ़िर क्या बदला तुमने
मैं तुम्हारे साथ हूँ
जीत कर नहीं होगी
तुम उन जैसी
यह मुझे पता है
लेकिन जीत से
यदि सिर्फ़ जगहें बदलती हैं
तो फ़िर क्या फ़ायदा
हरा भी दिया तुमने उसे
बना लिया अपना दास
जितना चाहा जैसे चाहा लूटा
या कर खड़ा बाजार में बेच दिया
तो फ़िर क्या बदला तुमने
बात नहीं जय की
या पराजय की
क्या नहीं बना सकती तुम दुनियाँ ऐसी
जिसमें नहीं हो हार या जीत
या हो सबकी ही जीत
तुम जीतो
मैं भी सेनानी तुम्हारा
लेकिन क्यों न हो तुम्हारी ऐसी जीत
जो बदल दे जय-पराजय की ही रीत
तुम जीतोगी
मैं जानता हूँ
चाहो तो तुम पा सकती हो
जीत पर भी जीत
सिर्फ़ तुम ही पा सकती हो
जीत जीत पर
जीत हार पर
तुम जीतोगी तो ऐसा ही होगा
तुम जीतोगी ही
जीतेंगे वो भी जो हारेंगे
तुम जीतोगी जीत को
वो हारेंगे हार को
तुम जीतो
मैं गर्वित हूँ
हो सेनानी उस अभियान का
जिसमें जीती जाएगी जीत
और हारी जाएगी हार
या पराजय की
क्या नहीं बना सकती तुम दुनियाँ ऐसी
जिसमें नहीं हो हार या जीत
या हो सबकी ही जीत
तुम जीतो
मैं भी सेनानी तुम्हारा
लेकिन क्यों न हो तुम्हारी ऐसी जीत
जो बदल दे जय-पराजय की ही रीत
तुम जीतोगी
मैं जानता हूँ
चाहो तो तुम पा सकती हो
जीत पर भी जीत
सिर्फ़ तुम ही पा सकती हो
जीत जीत पर
जीत हार पर
तुम जीतोगी तो ऐसा ही होगा
तुम जीतोगी ही
जीतेंगे वो भी जो हारेंगे
तुम जीतोगी जीत को
वो हारेंगे हार को
तुम जीतो
मैं गर्वित हूँ
हो सेनानी उस अभियान का
जिसमें जीती जाएगी जीत
और हारी जाएगी हार
- नीरज कुमार झा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें