पृष्ठ

मंगलवार, 25 मई 2010

विकास का पैमाना

विकास के कई मानदण्ड हैं
सकल घरेलू उत्पाद
सकल राष्ट्रीय आय
प्रति व्यक्ति आय
मानव विकास सूचकांक
धारणीय विकास
और न जाने क्या-क्या
देश की ताक़त भी मापी जाती है
महाशक्ति
कामचलाऊ शक्ति
बिना काम की शक्ति
और सबसे ऊपर
देशों का भी श्रेणीकरण है
सफल और विफल
मुझ जैसे आम जन के लिये
विकास का सबसे बड़ा पैमाना
हँसते-खिलखिलाते बच्चे हैं
देश सफल वही है
जहाँ बच्चों के मन में  उमंग
और होंठों पे उनके मुस्कान है
मासूमियत का राज जहाँ
देशों का सिरमौर वही है

- नीरज कुमार झा

1 टिप्पणी: