पृष्ठ

बुधवार, 5 जून 2024

राजनीति और व्यापार

दो परिघटनाएँ जो जीवन और विकास के लिए सबसे जरूरी हैं, उनकी संज्ञाओं को हम नकारात्मक अर्थों में लेते हैं। राजनेता भी कहते सुने जा सकते हैं कि यह राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। लोग अक्सर कहते हैं कि शिक्षा अथवा चिकित्सा का व्यापार नहीं होना चाहिए। 

हमारी हर समस्या का समाधान और बेहतरी का उपाय राजनीति से निकलता है और वे सभी चीजें जो हमारे जीवन को संभव बनाती हैं, भोजन, वस्त्र, आवास, दवाइयाँ, आवागमन के साधन इत्यादि, व्यापार के माध्यम से ही हमें उपलब्ध होती हैं।
 
हमें पाखंडियों के प्रभाव को नकारना होगा और जीवन के सबसे प्रभावशाली निर्धारकों के प्रति सकारात्मक दृष्टि अपनानी ही होगी। हमें समझना होगा कि व्यापार से उत्पन्न धन राजनीति को पोषित करता है और राजनीति का प्रधान कार्य व्यापार को निष्कंटक करना है।

नीरज कुमार झा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें